जैसे जैसे मुकाबला फाईनल पर रहा है हवा भी क़ातिल होती जा रही है
भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्यासी की सीधी टक्कर
छतरपुर – में जहाँ चुनावी माहौल एक तरफ माना जा रहा था अब यह मसला बराबरी का हो गया है । छतरपुर में कांग्रेस और भाजपा की सीधी फाईट नजर आ रही है।
पिछले दो दिन में जो हवा का रुख हुआ है उससे माहौल में परिवर्त आया है। जहाँ एक और काँग्रेस से बर्तमान विधायक आलोक चतुर्वेदी है वही भाजपा से पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव है। अब दोनों में कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
हालांकि दोनों प्रत्यासी अपने प्रचार प्रसार में कोई चूक नही छोड़ रहे है । लेकिन किसी भी एक प्रत्यासी की चोटी सी चूक दूसरे प्रत्यासी को लाभ पोहचा सकती है। रही बात समर्थकों और विरोधियों की तो दोनों में है कुछ खुलकर है तो कुछ पीठ पीछे