Eta news: एटा में चोरों ने बदले चोरी करने के तरीके, “V मार्ट शोरूम में एक चोर ने जींस की पेंट चोरी कर पुराने पेंट के अंदर पहन ली थी चोरी की हुई नई जींस की पेंट, जींस चोर का वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,गेट के बाहर निकलते वक्त सेंसर ने पकड़ा आरोपी जींस चोर को,
आरोपी जींस चोर को “V मार्ट” के कर्मचारियों ने पकड़ कर उसका पेंट उतरवाया तब खुली शातिर चोर की पोल, ये शातिर चोर पहले भी आकर ऐसे ही चोरी करके ले जा चुका था पर अबकी बार इसने टैग नही निकाल पाया जिससे सेंसर ने वीप बजा दी और इस चोर को पकड़ लिया,
पुरानी पेंट के नीचे जींस की पेंट चोरी करके नीचे पहनकर चोरी कर ले जा रहा था आरोपी चोर,थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड़ स्थित “V मार्ट” शोरूम का मामला।