न्यू एसएसबी रोड के लिंक मार्ग महाकाल चौक (पिपरहिया) के दोनों तरफ बनेगा स्पीड ब्रेकर पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा नगर पंचायत सोनौली के शास्त्री नगर वार्ड पिपरहिया का महाकाल चौक बड़ी दुर्घटनाओं के कारण खासा चर्चा में रहता है, आए दिन इस चौक पर वाहनों के टकराने की घटनाएं होती रहती हैं, इसी क्रम में आज सुबह के करीब 10 बजे श्यामकाट के तरफ से आ रही एक नेपाल नंबर की बाइक और सोनौली के तरफ से आ रही पिकअप में भिड़ंत हो गई, जिसमे एक बुजुर्ग महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया जहा डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।बताते चले कि, न्यू एसएसबी रोड पर सोनौली से आ रही तेज रफ्तार पिकअप और श्यामकाट की तरफ से आ रहे बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप, बाइक समेत सवार दोनों को 50 मीटर घसीटते हुए आगे निकल गई, हालांकि राहगीरों ने तत्काल घेराबंदी कर पिकअप को श्यामकाट रोहन नदी से पहले ही रोक लिया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गम्भीर रूप से घायल दोनो को चिकित्सा हेतु हॉस्पिटल भेजा जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेते हुए थाने पर लाया गया।
नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेज तर्रार नेताओ में सुमार पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने महाकाल चौक पर हुई दुर्घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, जल्द से जल्द इस लिंक मार्ग के दोनों किनारों पर स्पीड ब्रेकर बनाने का काम किया जाएगा, स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी से वार्ता हुई है, सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया जल्द ही स्पीड ब्रेकर तैयार होगा।
काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो से ज्ञात हुआ कि, बाइक सवार दोनों महिला व युवक नेपाल के है वहीं युवक का नाम सहाबुद्दीन उर्फ सोनू निवासी भरवलिया मर्चवार लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका नेपाल का बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि श्यामकाट गांव मे रिस्तेदारी है। इस मौके पर सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, चौकी इंचार्ज सोनौली अंकित कुमार सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे। कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि, पीकअप चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।