गोरखपुर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायत जिसमें विकासखंड बड़हलगंज, पाली, उरुवां, सरदारनगर, खोराबार, ब्रह्मपुर के पंचायत सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत की विकास भवन के एनआरएलएम मीटिंग हॉल में ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के सापेक्ष धनराशि व्यय में फिसड्डी वाली ग्राम पंचायत की समीक्षा की गई प्रदेश में 10 खराब जनपद में गोरखपुर आठवीं पायदान पर होने की वजह से निरंतर निदेशक पंचायती राज एवं प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है
जिसके क्रम में आज जिला पंचायत राज्य अधिकारी निलेश प्रताप सिंह ने इसकी समीक्षा कर पंचायत सचिवों को एक सप्ताह का समय देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं कार्य पूर्ण करा कर उसका जिओ टैग करने तथा ओ डी एफ गांव को मॉडल घोषित किए जाने की हेतु निर्देश दिए गए
साथ ही योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में वित्तीय किए जाने तथा उसे एकीकृत कूड़ा प्रबंधन केंद्र पर इकट्ठा कर सेगरीगेट किए जाने हेतु भी बल दिया गया, तथा कूड़ा कलेक्शन के नाम पर यूजर चार्ज भी ग्रामीणों से लिया जान हेतु निर्देशित किया गया, समीक्षा बैठक में बच्चा सिंह जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ऋषिकेश सिंह, विषय विशेषज्ञ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा उक्त विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा समस्त पंचायत सचिव उपस्थित थे।