-तीन फेस पर सीवर लाईन का काम होगा पूरा
-सीवर लाईन बनने के बाद बाढ़ व जल भराव से होगा मुक्त नगर
फतेहपुर जिले में सीवर लाईन बनने के बाद पूराने नगर क्षेत्र बाढ़ व जल भराव की समस्या से मुक्त हो जायेगा।
नगर की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने वाली है जिससे उनका सपना शीघ्र ही धरातल में साकार होगा। उक्त विचार जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सीवर लाईन की सौगात देने के उपलक्ष में आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि जिले की जनता का यह हक है क्योंकि उन्होंने हमें जिले से दो बार सांसद चुन कर संसद भेजा। मेरी भी जिम्मेदारी थी कि जिले की जनता की समस्याओं का समाधान करूँ।