अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीडित जनपदवासियों की शिकायत का संज्ञान लिया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम को साइबर अपराध का शिकार हुए जनपदवासियों की शत प्रतिशत धनराशि को उनके खाते में वापस कराये जाने हेतु निर्देश दिए गए।
निर्देशों के क्रम में जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराध का शिकार हुए पीडित क्रमशः1.कय्यूम खान निवासी भैरोगंज थाना चरखारी 2.अजय कुमार खरे, थाना खरेला 3.बृजेश कुमार यादव थाना कोतवाली नगर 4.दिलीप सिंह निवासी ऐंचाना थाना खरेला जनपद महोबा की शतप्रतिशत धनराशि क्रमशः 80,000/-, 70,000/-, 25,000/- व 12,500/- रुपये (कुल 1,87,500/- रुपये) उनके खाते में वापस कराये गये, उनकी शतप्रतिशत रकम वापस मिलने पर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक महोबा व साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि जनपदवासियों को साइबर ठगी से बचाव व लोगों में साइबर अपराध के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी प्रदान किए जाने हेतु अभियान ऑपरेशन ज्ञान कवच का संचालन जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद के विभिन्न शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरुकता चौपाल का आयोजन कर जनपदवासियों को साइबर साइबर अपराध के प्रति निरन्तर जागरुक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोबा ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। कभी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च न करें, फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 में अपनी शिकयत दर्ज कराते हुए अपने बैंक एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दें, किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी एवं बैंक डिटेल साझा न करें ।
जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ.नि. रवि कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल, महोबा
2.मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह 3.आरक्षी शैलेन्द्र प्रताप सिंह
4 .आरक्षी सुरजीत कुमार 5.आरक्षी सत्यम सिंह