वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद तारिक सिद्दीकी को रविवार को होटल रेडिसन, गुरुग्राम में थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फ्रांस द्वारा आयोजित एक समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ. मोहम्मद तारिक सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूं कि उसने मुझे इतनी इज्जत दी, इसके लिए मैं अल्लाह का एहसानमंद हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी डिग्री बड़े सम्मान की बात होती है। डॉक्टरेट की उपाधि से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर तारिक सिद्दीकी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हर दिन कोई न कोई सम्मान दिया जाता था लेकिन यह सम्मान 32 साल बाद मिला है, जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस डिग्री ने एक तरह जहां बड़ी खुशी दी है, वहीं जिम्मेदारी का बोझ भी बढ़ा दिया है। पहले हम जितनी जिम्मेदारी से काम करते थे, अब उससे भी अधिक जिम्मेदारी से काम करने की ईमानदारी से कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं थॉमस प्रशासन की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। बता दें कि डॉ. तारिक सिद्दीकी को यह पुरस्कार उनके बिजनेस मैनेजमेंट और नेतृत्व कौशल के लिए दिया गया। उनके साथ-साथ देश की कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।