सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने एक्स हैंडल पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। उनकी पार्टी पर हमेशा परिवारवाद का आरोप लगता है। बीजेपी आमतौर पर सपा पर परिवार वाद का आरोप लगाती है, जिसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है।
सपा प्रमुख ने बीजेपी नेतां के बेटों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा – भाजपा के ‘परिवारवाद’ की तस्वीर… पहचाना क्या? सपा वाले असंभव को संभव कर दिखाते हैं भाजपा वाले केवल फ़ोटो खिंचवाने आते हैं।
बता दें कि जो तस्वीर अखिलेश ने पोस्ट की है उसमें गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह, कांग्रेस नेता रहे सर्वगीय जीतेंद्र प्रसाद के बेटे व यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे व प्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्पाद एवं निषेध विभाग संदीप अग्रवाल आदि दिखाई दे रहे हैं।