रायबरेली जिले में डेंगू और वायरल बुखार का कहर बरकरार बना हुआ है। प्रतिदिन करीब दो दर्जन डेंगू के के साथ पचास से अधिक बुखार के मरीज जांच में मिल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू के आकड़े नाम मात्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले में इक्का-दुक्का ही डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जबकि शहर से लेकर जिले में खुले प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के आकड़ों के अनुसार प्रतिदिन दो दर्जन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।
जिले के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिन जाने का दम भरने वाले स्वास्थ्य महकमें के पास डेंगू और बुखार से ग्रसित मरीज के आकड़े तक नहीं है। प्राइवेट पैथोलॉजी की पड़ताल की गई तो इसमें पाया गया कि प्रतिदिन करीब दो दर्जन से अधिक डेंगू के साथ पचास से अधिक बुखार के मरीज मिल रहे हैं।
हालांकि प्राइवेट पैथोलॉजी के ओर से मिलने वाली इन आकड़ों को स्वास्थ्य महकमा गलत ठहरा रहा है। स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुखार के मरीज जांच में मिल रहे है, लेकिन डेंगू के मरीज तो इक्का-दुक्का ही आ रहे हैं।