अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बने हुए हैं. शो के दूसरे एपिसोड से ही पति-पत्नी होते हुए भी कपल के बीच में नोंक-झोंक और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस अंकिता कई बार रोते हुए दिखाई दी हैं और विक्की उन पर चिल्लाते हुए. अंकिता और विक्की की लड़ाई झगड़े पर पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विक्की जैन के व्यवहार को बहुत ही गलत बताया और उनकी आलोचना की है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने विक्की जैन पर आरोप लगाया कि वह पत्नी अंकिता लोखंडे को बार-बार नीचा दिखा रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं. देवोलीना ने एक्स पर लिखा, “पति/पत्नी का मन मुटाव चलता रहता है. लेकिन हर दिन अपनी पत्नी को नीचा दिखाना, उसका अपमान करना बिल्कुल भी मनोरंजक नहीं है और न ही यह खेल का हिस्सा हो सकता है.
हैशटैग बीबी17 कई सोशल मीडिया यूजर्स ने देवोलीना भट्टाचार्जी की पोस्ट पर रिएक्शन दिया और उनसे सहमति जताई. एक यूजर ने लिखा, “हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है.. लोगों को अपने रिश्ते की इज्जत और गरिमा बनाए रखनी चाहिए.. कोई भी गेम इससे ऊपर नहीं होना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह देखना अपमानजनक था कि वह कल अंकिता के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे.”
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई
‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर एक-दूसरे से बहस करते नजर आते हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में, अंकिता नील भट्ट को नॉमिनेशन से बचाना चाहती थीं लेकिन विक्की ने उन्हें अभिषेक कुमार को बचाने के लिए मजबूर किया. इससे पहले विक्की को अंकिता पर भड़कते हुए भी देखा गया था जब वह ईशा मालवीय को अभिषेक संग बढ़ती नजदीकियों को लेकर टोक रही थी.