अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे लम्बित माल निस्तारण अभियान के अन्तर्गत
पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह थाना चथावल की मौजूदगी में आज दिनांक 26.10.2023 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2022 से थाने पर रखी 12 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 88 लीटर अवैध शराब को गड्ढा खुदवाकर दबाकर निस्तारण किया गया।
निस्तारित माल का विवरणः-
कुल 88 लीटर अवैध शराब(12 अभियोगों से सम्बन्धित)
उपस्थित अधिकारीगणः-
- प्र0नि0 श्री ओमप्रकाश सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री नारायण प्रसाद थाना टरथावल, मुजफ्फरनगर।
- एचएम श्री शैलेश कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।