गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 53 गुलाबी नगर में खाली पड़े प्लॉटों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी और सीवेज भरा हुआ है. इससे उठने वाली बदबू और गंदगी के कारण लोगाें को यहां रहना मुश्किल हो रहा है. घरों के सामने बैठना तक मुश्किल है. बता दें कि गंदा पानी और सीवेज की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यहां से निकलने वाला सीवेज और गंदा पानी यहीं खाल प्लॉटों में भर रहा है.
रहवासियाें का कहना है कि इस संबंध में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तक को अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी अब तक इस ओर ध्या नहीं दिया गया. सड़क जर्जर होने से चलना हो रहा मुश्किल
कॉलोनी की सड़क जर्जर होने से रहवासियों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नवरात्रि का त्योहार होने से लोग देर रात तक माता रानी की पूजा-अर्चना करने के साथ ही झांकियां देखने जाते हैं और देर रात तक घर लौटते हैं
मच्छर पनपने से रहता है बीमारियों का खतरा।
यहां खाली प्लॉटों में गंदा पानी और सीवेज भरा होने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मच्छरों के काटने से होने वाली गंभीर बीमारी, मलेरिया डेंगू का खतरा बढ़ गया है. रहवासियों का कहना है कि कई बार बुखार आने पर भी बीमारी की चिंता सताने लगती है.
कॉलोनी की सड़क जर्जर हो चुकी है. खाली प्लॉटों में गंदगी और सीवेज भरा होने के कारण यहां से उठने वाली बदबू के कारण घरों के बाहर बैठना तक मुश्किल होता है. सबसे ज्यादा शर्मिंदगी किसी नाते रिश्तेदार या जान पहचान वालों के आने पर होती है.