महाराजगंज ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर डीएम ने बुधवार को जिला अस्पताल में संविदा पटना साथ डॉक्टर की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है स्थायी चार डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए सीएमएस को निर्देश दिया जिलाधिकारी में 23 अक्टूबर को अचानक अस्पताल की उपस्थिति पंजिका की जांच की थी जिसमें 11 डॉक्टर गैरहाजिर पाए गए थे वहीं जिला अस्पताल में मरीजों को झांसा देने वाले तीन दलालों का पुलिस ने चालान किया है जानकारी के अनुसार डीएम ने 23 अक्टूबर को जिला अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर को मांग कर जांच की तो डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ गई डॉक्टर शारिक नवाज एस एन सीयू से डॉक्टर आशीष राय पिकू वार्ड से अनुपस्थित मिले डॉक्टर जावेद अली अंसारी एवं डॉ अनिल कुमार आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परितोष सिंह डिटेल सर्जन और डॉक्टर जयोतसना ओझा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ गैर हाजिर मिले इन सब की सेवा समाप्ति के लिए नोटिस दिया गया है इसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय में यही परामर्श दाता डॉ भानु प्रताप एवं डॉक्टर रंजन कुमार मिश्रा और पुन नियोजित परामर्श के रूप में कार्यरत डॉक्टर के के झा एवं डॉक्टर आर आर राय भी अनुपस्थित मिले थे जिलाधिकारी अनुनय झ ने बताया कि दायित्व के प्रति लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है बता दें कि जिलाधिकारी ने 18 अक्टूबर को रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षक किया था इस दौरान मरीज के पास बाहर की दवा मिलने पर नाराज हुए थे ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार कनौजिया महराजगंज उत्तर प्रदेश
Menu