क्यों भाई! आपने खाकी पहन ली है तो कहर ढाने का हक मिल गया है आपको?
गरीब सब्जी बेचकर पेट पाल रहा है, मुफ्त सब्जी ले रहे हैं, पैसे मांग रहा है तो धमका रहे हैं-झिंझोड़ रहे हैं??
वायरल वीडियो उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के नजदीक का है. सब्जी विक्रेता से खाकी वर्दी वालो ने की गुंडई, सब्जी लेने के बाद नहीं दिए पैसे, पैसे मांगने पर की सब्जी विक्रेता की पिटाई, ठेला बंद करवाने की दी धमकी