भोपाल की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यूपी के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 30 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए। पुलिस को शक है कि उसकी योजना सामान को दूसरी जगह ले जाने की थी.
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) हितेश चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान यूपी के महाराजगंज के मूल निवासी अमरजीत शर्मा (19) के रूप में हुई है। वह रविवार शाम भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था।
जब पुलिस अधिकारियों ने शर्मा को रोका और उसके बैग की जांच की, तो उन्हें सोने के टॉप्स, चेन, मंगलसूत्र और अन्य सोने का सामान मिला, जिसका वजन लगभग 472 किलोग्राम था। गहनों की कीमत करीब 30 लाख रुपये थी. जब शर्मा से इसके दस्तावेज मांगे गए तो वह पेश करने में असफल रहे और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उसके कब्जे से आभूषण जब्त कर लिए गए और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।