श्रीनगर, 21 अक्टूबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन का शनिवार को नेतृत्व किया और कहा कि आने वाले समय में इसके परिणाम दुनिया के लिए बहुत गंभीर हो सकते हैं।
मुफ्ती और पीडीपी के कार्यकर्ता यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और लाल चौक सिटी सेंटर की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के पास रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि मुफ्ती फलस्तीन का झंडा लिये हुए दिखीं। मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा कि फलस्तीन में अब तक करीब 1500 बच्चे और हजारों अन्य निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन पूरी दुनिया मूकदर्शक बनकर देख रही है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा, ‘‘जब यूक्रेन में दो साल में 500 बच्चे मारे गए, तो पूरी दुनिया रोई, लेकिन आज कोई नहीं बोल रहा है।’’
मुफ्ती ने कहा कि इस संघर्ष से दुनिया भर में आतंकवाद बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘’फलस्तीन में जुल्म हो रहा है, भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति रोक दी गई है और लोगों पर बमबारी की जा रही है। फलस्तीन के साथ इजराइल वही कर रहा है, जो नरसंहार में यहूदियों के साथ किया गया था और आने वाले समय में इसके परिणाम बहुत गंभीर हो सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में पहले से ही बहुत अधिक आतंकवाद है लेकिन इसके और अन्याय के कारण और अधिक लोग हथियार उठाएंगे, जिससे दुनिया में स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए हम कहते हैं कि इजराइल के अत्याचारियों को फलस्तीन खाली कर देना चाहिए।’’
नवीनतम इजराइल-फलस्तीन संघर्ष 7 अक्टूबर को हमास चरमपंथियों द्वारा इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करने के कारण शुरू हुआ है। इजराइल ने हमलों का बदला लेने के लिए गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू किया है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में 3,300 से अधिक लोग मारे गए हैं और 12,000 से अधिक घायल हुए हैं।