कौशाम्बी जिले के कोतवाली मंझनपुर के सेलरहा पश्चिम गांव में दबंगो ने प्रधान पति लवलेश यादव को बंधक बनाकर पीटा है । पहले तो दबंगो ने देर रात में गांव के ही चार अन्य लोगों को बंधक बनाकर पीटा था लेकिन आज सुबह प्रधान पति को भी दबंग पोल में बांधकर पीट दिए है ।
इस घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग नाराज हो गए और सतीश मिश्रा उर्फ बरम बाबा पंडा के घर पहुंच गए । इस मामले से नाराज लोगो ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और ईंट पत्थर भी चलाए गए हैं। मारपीट में ग्राम प्रधान समेत 8 लोग घायल हुए हैं । गुस्साई भीड़ ने विपक्ष के एक रिश्तेदार को भी जमकर पीट दिया है और दवा लेने जा रहे एसओजी के एक सादे ड्रेस में सिपाही को भी लोगों ने पीट दिया है ।
ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक रास्ता जाम किए रहे लेकिन सूचना मिलने पर सीओ सिराथू अवधेस विश्वकर्मा व मंझनपुर सीओ व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शान्त कराया है । पुलिस ने बरम बाबा के बेटे समेत 5 को उठाया है और जांच में जुट गई है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है गांव में तनाव को देखते हुए पुलीस फोर्स लगा दी गई है।