Varanasi News: शहर में आए दिन झपटमारी व चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं. बेखौफ उचक्के अब अफसरों को भी निशाना बना रहे हैं. सेंट्रल जेलरोड के समीप रात बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविंद कुमार पाठक का बाइक सवार उचक्के मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
बीएसए ने शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. बताया कि रात में भोजन करने के बाद वह सेंट्रल जेल रोड पर टहल रहे थे. इस बीच बाइक सवार दो उचक्के पहुंचे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर उचक्कों की तलाश कर रही है. बता दें कि इस घटना से पहले कचहरी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अर्दली बाजार निवासी मो. आमिर का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे.