Ballia News: गोरखपुर एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले सात शातिरों को दबोचा।शातिरों के पास 35 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, नकदी, कार और तमंचा-कारतूस बरामद किए गए। वे गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर व बलिया में वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने शातिरों का चालान कर दिया।
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मामले का खुलासा किया। बताया कि गिरोह के शातिर गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर व देवरिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। लोगों का पिन कोड देखने के बाद झांसे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे उड़ा देते थे।
इस बीच, 17 सितंबर को बलिया रेलवे स्टेशन के पास शातिरों ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए। गिरफ्तार शातिरों में अजय दूबे उर्फ छोटू बिहारी उर्फ बाबा, दुर्गेश पांडे, अभिषेक, आशीष यादव भोलू, अभिलाष सिंह ऋषु, विष्णुपुरम, मोहित साहनी व संदीप मिश्र शामिल हैं।