Maharajganj News: सोमवार की देर शाम महराजगंज में आंधी के साथ बारिश शुरू हुई।इससे दर्जन भर इलाकों में बिजली सप्लाई गुल हो गई ,परतावल में आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई कुछ देर में आंधी ने अपना रूतवा बदला की आंधी बहुत तेज हो गई,और गरज,चमक ,तेज तड़क के साथ बारिश शुरू हुई।
रात करीब नौ बजे आई तेज आंधी और हल्की बारिश में धान की खड़ी सैकड़ों एकड़ फसल गिर गई है।जिससे किसान चिंतित हैं। किसान केदार मणि ने बताया कि धान की फसल पकने में अभी दो सप्ताह का समय लगना है,लेकिन आंधी में खड़ी फसल गिर जाने से अब फसल बर्बाद हो जाएंगी।