Siddharthnagar News: डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 राजेंद्र नगर निवासी महेन्द्र पुत्र जगराम ने डुमरियागंज थाने में शिकायती पत्र देते हुए कुछ लोगों पर मारने पीटने व धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा है वह गरीब परिवार से है और अपनी परिवार की जीविका मेहनत मजदूरी से चलाता है। बस्ती रोड से लखनऊ तक की चलने वाली गाड़ियों पर सवारी बैठाने व गाड़ियों की देखरेख करने का कार्य करता है।
बुधवार को बैदौला चौराहा पर लगभग 7:30 बजे शहजाद हुसैन व शाबान हुसैन पुत्र अलाउद्दीन के साथ ऐनुददीन पुत्र स्व0 अब्दुल हक व करम हुसैन पुत्र मनाउददीन व गुलाम सुभानी उर्फ सब्बू पुत्र स्व मोहम्मद अहमद व मोहम्मद अकमल पुत्र स्व मकबूल हसन गोल बन्द होकर भददी-भददी गाली देने लगे और कहने लगे की हमारी कार आरटीका सवारी बैठाने के लिए रोकते हो।
शाहजाद हुसैन व करम हुसैन दोनो लोगो ने कहा कि वह लखनऊ गाड़ी चलाने के लिए आरटीका कार लेकर आए है अगर गाड़ी रोकोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे । शिकायती पत्र में पीड़ित नहीं यह भी लिखा है कि कई दिन से सवारी गाड़ी बैठते समय मना करने पर गाली देते हैं बुधवार को उन्हें लात घूसो से मारा भी गया है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई ह