काव्या को तोषू-किंजल पर होगा शक,अनुपमा में आएगा अब नया मोड़ टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में धमाल मचा रही है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों ही अनुपमा और अनुज के रोल में छाए हुए हैं।
सीरियल में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में तहलका मचा रहता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि डिंपल तय करती है कि समर के स्टूडेंट्स को वो खुद डांस सिखाएगी। तो वहीं, पाखी अनुपमा को बताती है कि वह कभी मां नहीं बन पाएगी। ये बात जानकार अनुपमा के पैरों तले जमीन निकल जाती है। अब कहानी में नया ट्विस्ट आएगा।
इससे अनुपमा की जिंदगी में और बवाल होंगे घर में नवरात्रि की पूजा करेगी अनुपमा टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा पाखी को समझाती है कि वह एक बच्चे को गोद लेकर मां बनने का सुख ले सकती है। घर के बाकी लोग भी पाखी को यही बोलते हैं, लेकिन पाखी कहती है, ‘उसे प्रेग्नेंसी पीरियड को महसूस करना है। मुझे मां बनना है। बेबी को फील करना है।
मुझे गोद लेने वाले मां-पापा से परेशान नहीं। लेकिन मुझे अपना बच्चा चाहिए।’ ये बोलकर पाखी चली जाती है। इसके बाद घर के सभी लोग मिलकर नवरात्रि की पूजा करते हैं। यहां पर अनुपमा परिवार वालों को उस लड़के से मिलवाती है, जिसे समर की आंखें दी गई है। वनराज उस लड़के को बहुत प्यार करता है