आलिया भट्ट को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें यह अवार्ड ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की वजह से मिला. इस सम्मान को पाकर आलिया फूले नहीं समा रही हैं. इसके साथ ही आलिया ने अवार्ड समारोह में के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से वह लगातार खबरों में हैं.
दरअसल, आलिया 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में वह अपनी शादी के जोड़े में नजर आईं. आलिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपनी वेडिंग शादी की साड़ी में लिया. ऐसा करने वाली आलिया पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के जोड़े में नेशनल सम्मान लिया. इस वजह से उनकी लोग काफी तारीफें कर रहे हैं. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ नेटिजन्स का कहना है कि आलिया के पास नए ड्रेस या साड़ी नहीं थी, जो उन्होंने अपनी वेडिंग साड़ी पहनकर अवार्ड फंक्शन में शामिल हो गईं.
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के अजीब-गरीब सवालों पर आलिया ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेशनल अवॉर्ड्स समारोह में अपनी शादी की साड़ी क्यों पहनी थीं. आलिया ने इसके पीछे का जो कारण बताया है वह बेहद दिलचल्प है.आलिया ने नेशनल अवार्ड पाने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है.
इस पोस्ट में आलिया ने लिखा, ‘स्पेशल दिन के लिए एक स्पेशल आउटफिट होना चाहिए. कभी-कभी ऐसा होता है कि वह आउटफिट हमारे पास पहले से ही मौजूद रहता है, जो पहले भी स्पेशल बन चुका होता और वह दोबारा भी स्पेशल हो जाता है और इसके बाद भी फिर कभी और दिन दोबारा हो सकता है. इशके साथ ही आलिया ने हैशटैग के साथ लिखा रीवियर, रियूज एंड रिपीट.