गसेाईगंज में सोमवार को मां की डांट से आहत होकर राजा (20) ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। गोसाईगंज के रसूलपुर आशिक अली गांव निवासी राजा पिता रामेश्वर के साथ खेती किसानी करता था।
सोमवार रात राजा की अपनी मां गुड़िया से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसपर मां ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर राजा अपने कमरे में चला गया। काफी देर बाद भी राजा के कमरे से बाहर न निकलने पर उन्होंने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया।
वह कमरे में गई तो बेटा राजा पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। जिसे देखते ही उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भागकर आए कमरे का हाल देख सभी के होश उड़ गए। परिवार वाले आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर गोसाईगंज सीएचसी लेकर गए।
जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।