कासगंज जनपद की जिला जेल मे बंद माफिया विधायक अब्बास अंसारी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे आज लखनऊ ले जाया गया है,अब्बास अंसारी की आज लखनऊ की एनएसए की एडवाइजरी बोर्ड मे पेशी होनी है,माफिया अब्बास अंसारी कासगंज की जिली जेल मे 15 फरवरी 2023 से बंद है,
आपको बतादे अब्बास अंसारी माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी का बेटा है,जो की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मऊ से विधायक हैं,अब्बास अंसारी को
पत्नी निकहत बानो से चित्रकूट जेल मे अलग कमरे मे अवैध रूप से मुलकात करने के बाद से 15 फरवरी को कासगंज की जेल मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिफ्ट किया गया था,ओर आज अब्बास अंसारी की लखनऊ की एनएसए की एडवाइजरी बोर्ड मे पेशी है,जिसको लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मे बज्र वाहन से पुलिस अब्बास अंसारी को लखनऊ लेकर गई है,जिस बज्र वाहन मे माफिया अब्बास अंसारी को लखनऊ ले जाएगा गया है,उस वज्र वाहन के साथ पुलिस की एक टाटा सूमो गाड़ी भी गई है,जिसमे पुलिस कर्मी आधुनिक हथियारो के साथ लैस है,