आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क-2023’’ नामक कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
जैसा कि प्रत्येक वर्ष विभाग द्वारा विभिन्न थीम्स पर ‘‘इलैक्ट्रो स्पार्क’’ कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है उसी प्रकार इस वर्ष भी ‘‘ऑटोमेषन एण्ड रोबोटिक्स इन डिपार्टमेंट’’ थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने नवविचारों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी, विभाग की द्वितीय पत्रिका तथा विभाग का विकास केन्द्र (ई.कॉम क्लब एण्ड संेटर) रहें।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्रोटोटाइप में सर्किटरी एवं प्रोग्रामिंग का कौशल प्रस्तुत हो रहा था। प्रत्येक प्रोटोटाइप किसी न किसी समस्या का तकनीकी समाधान ही था जो कि इण्डस्ट्री एवं रोजमर्रा की परेशानियों से प्रेरित था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
तथा अन्त तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं की टीम एवं मुख्य प्रोजेक्ट कुछ इस प्रकार रहे:
षिवानी एवं अली द्वारा ए.आई. एडहेस सिस्टम, प्रियांषु एवं प्रतीक द्वारा रोबो वैक्यूम क्लीनर, शषांक एवं हिमांषु द्वारा स्मार्ट डस्टिन, संजना एवं वर्षा द्वारा स्मार्ट बिलिंग सिस्टम, सागर, श्लेष एवं हर्ष द्वारा चन्द्रयान-3 आदि रहे।
प्रोजेक्ट्स मूल्यांकन करने आये शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद विभाग के डेवलपमेंट सेंटर ई.कॉम क्लब एण्ड सेंटर एवं विभाग की द्वितीय पत्रिका ‘ई0कॉम0’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विभाग का भ्रमण किया गया जिसमें प्रोजेक्ट लैब, म्यूजियम और वर्क स्टेषन रहे।
अंत में ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क-2023’’ का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न पुरस्कार जिनमें कुछ पुरस्कार मुख्यतः बेस्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट्स, बेस्ट प्रसेन्टेड प्रोजेक्ट, बेस्ट प्रोजेक्ट फॉर सिक्योरिटी, बेज्ड ऑन सर्किटरी, बेस्ट प्रोग्रामर ऑफ डिपार्टमेंट, चेयरमैन अवार्ड, प्रोजेक्ट विद इण्डस्ट्री एप्लीकेशन एवं यूनीक प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर आदि रहे।
मुख्य अतिथि डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा विभाग एवं विभाग के विद्यार्थियों की प्रषंसा की गई एवं भविष्य में और अधिक उन्नति करने एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की रिपेयर टेक्नोलॉजी पर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया।
कॉलेज के निदेषक द्वारा विद्यार्थियों को लगातार प्रयत्न करते रहने के लिये प्रेरित किया गया एवं नए स्टार्टअप के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थान की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं विभिन्न विभागोें के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्षा इं0 कनुप्रिया, इं0 अमित गुप्ता, इं0 इन्दु चौहान, इं0 आशीष सिंह, इं0 बिजेन्द्र कुमार एवं श्री गगन तायल आदि उपस्थित रहे।