बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां एक मजदूर रातोरात अरबपति बन गया. उसके खाते में 2 अरब 21 करोड़ से ज्यादा रुपये आ गए।
बैंक खाते में इतनी रकम देखकर मजदूर की आंखें फटी रह गईं. लेकिन अब ये रकम उसके लिए मुसीबत का सबब बन गई है. उसके घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंच गया।
आइए जानते हैं पूरा मामला दरअसल, पूरा मामला बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव का है. जहां रहने वाले शिवप्रसाद निषाद के घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा तो हड़कंप मच गया
शिवप्रसाद दिल्ली में पत्थर घिसाई का काम करता है. एक मजदूर के घर आयकर विभाग के नोटिस पहुंचने से परिवार सकते में आ गया. क्योंकि नोटिस में शिवप्रसाद के बैंक खाते से 221 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया गया है. साथ ही उसे 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज लेकर हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
अब शिवप्रसाद को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसके खाते में इतने पैसे कैसे आ गए. वो काम छोड़कर दिल्ली से यूपी लौट आया है. शिवप्रसाद ने आशंका जताई है कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था. उसकी मदद से ही किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से बैंक खाता खोल लिया और ये कांड कर दिया।