Rae Bareli News: रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक तीस वर्षीय युवक ने घर में किसी बात से क्षुब्ध होकर कमरे के अंदर शरीर में तेल छिड़ककर आग लगा ली। कमरे से निकल रहे धुएं को देखकर ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास, लेकिन नहीं टूटा। इसके बाद कुल्हाड़ी से दरवाजे की कुड़ी तोड़कर कमरे के अंदर से शव निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के मलके गांव के रहने वाले तीस वर्षीय अमरपाल पुत्र रामप्रसाद करीब छह माह से घर में गुमसुम रहा करता था। हालांकि शटरिंग के काम से कुछ आमदनी उसे हो जाती थी, लेकिन उसके बावजूद युवक किसी बात को लेकर परेशान रहता था।
रविवार को दिन में करीब 11 बजे घर के लोग किसी काम से बाहर खेत हुए गए थे। इसी बीच युवक ने कमरे के अंदर शरीर में तेल छिड़कर आग लगा ली। घर के अंदर से निकल रहे धुएं को देखकर ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाए। इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास, लेकिन दरवाजा नहीं टूटा। इसके बाद कुल्हाड़ी से दरवाजे की कुंडी तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय अमरपाल के वृद्ध पिता शौच के लिए गए थे और मां शांति देवी पूजा करने चली गई।