रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक श्रमिक कस्बे में एक जर्जर मकान की छत गिराते समय पर वह मलबे में दब गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मलबा हटाकर श्रमिक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
क्षेत्र के अतौलाबाद मजरे ममूनी गांव के रहने वाले पचास वर्षीय दिहाड़ी श्रमिक दिनेश वर्मा उर्फ ननचू रविवार की सुबह घर से मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। श्रमिक कस्बा के कोतवाली रोड पर स्थित विकास नगर मोहल्ला निवासी शाहनवाज के मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था।
श्रमिक क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ रहा था कि तभी दिन में करीब साढ़े 11 बजे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। इससे काम कर रहा श्रमिक मलबे में दब गया। अचानक छत गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मौजूद अन्य श्रमिक बचाव कार्य में जुट गए।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे श्रमिक को बाहर निकालकर उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। श्रमिक की मौत की खबर परिजनों को मिली तो रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामले की शव को पीएम केलिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।