फर्रूखाबाद थाना कादरी गेट क्षेत्र की ठंडी सड़क पर स्थित होटल गुरु शरण पैलेस के मालिक बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे के होटल पर कार्यवाही करने को पहुंचा जिला प्रशासन
बसपा नेता के होटल श्री गुरु शरणम पैलेस को ध्वस्त करने को पहुंचा प्रशासन
शहर की व्यस्ततम ठंडी सड़क को छावनी में किया गया तब्दील होटल के दोनों तरफ करीब 500 मीटर के दायरे में परिंदे को भी पर मरने की नहीं इजाजत
लालगेट फब्बारे के पास व दूसरी तरफ आईटीआई चौराहा के पास चार जगह की गई बेरी कटिंग
नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों के जारी किए गए हैं पास, किसी को पैदल भी निकलने की नहीं दी गई इजाजत
राजस्व कर्मियों व नगर पालिका कर्मियों को पास देखकर ही दिया जा रहा प्रवेश मीडिया कर्मियों को भी होटल की जद से रखा गया दूर, बेरीकेटिंग के अंदर मीडिया कर्मियों को भी जाने की नहीं दी जा रही इजाजत
मिली जानकारी के अनुसार जनपद समेंत बाहर के कई जनपदों से भी बुलाया गया है भारी पुलिस बल – सूत्र
नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, व सिटी प्रदीप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 630 611 4599