Mumbai : बिग बॉस 17 ’ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. ग्रैंड प्रीमियर पर देखा गया कि शो में एक्टिंग, सोशल मीडिया, जर्नलिज्म, लॉ, गेमिंग समेत कई फील्ड से चर्चित कंटेस्टेंट्स आए हैं. शो में कुल 17 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. इनमें टीवी के दो पॉपुलर कलाकार अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय भी शामिल हैं. दोनों को ‘उड़ारिया’ में साथ देखा गया था.
बता दें, अभिषेक और ईशा रिलेशनशिप में थे, लेकिन मतभेदों के कारण अचानक अलग हो गए. अलग होने के बाद, दोनों एक बार फिर ‘बिग बॉस 17’ में फिर से साथ आए हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि उन्होंने मनमुटाव को खत्म नहीं किया है और अभी भी मतभेद हैं.
‘बिग बॉस 17’ में धांसू एंट्री करने के बाद सलमान खान से बात करते हुए, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने अपने रिश्ते में आने वाले मतभेदों और मुद्दों के बारे में खुल कर बात की और अलग होने के प्रमुख कारण का खुलासा किया. ईशा ने अभिषेक पर उन्हें लोगों के सामने गलत और गंदे तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था. वहीं, अभिषेक ने ईशा के प्रति पज़ेसिव होने की बात स्वीकार की लेकिन बताया कि ज्यादा प्यार के कारण ऐसा हुआ.
ईशा मालवीय ने आगे दावा किया कि अभिषेक कुमार उनके साथ फिजिकल वायलेंस यानी मारपीट करते थे. ईशा मालवीय ने कहा, “किसी के साथ मारीपीट करने को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती.” खुद का बचाव करते हुए, अभिषेक ने कहा, “जब ये नाखून मार रही है मेरे मुंह पर तो मैं अपने आप को रोकूंगा नहीं?
जैसे ही अभिषेक ने अपना बचाव करने की कोशिश करते हुए आवाज उठाई, सलमान खान ने उन्हें शांत होने के लिए कहा. हालांकि, सलमान ने ईशा से यह भी कहा कि उन्हें नेशनल टीवी पर ऐसी बातों को करने की थोड़ी समझ होनी चाहिए और उन्हें अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है.
ईशा और अभिषेक की बहस तब तक जारी रही जब तक सलमान ने बीच में नहीं टोका.ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के अलावा, ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेट्स में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, जिग्ना वोरा, मन्नारा चोपड़ा समेत 17 पार्टिसिपेंट्स शामिल हैं. इस शो को जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है.