उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सरे आम फायरिंग से 10 लोग घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दबंगों ने छेड़खानी के विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया है बताते चले कि बीते दिन आरोपी युवक अपनी बाइक से पीड़िता छात्रा के घर के चक्कर लगा रहा था तभी पीड़िता छात्रा के परिजनों ने उसे देख लिया और समझने का प्रयास किया जिससे दबंग भड़क गया और गाली गलौज करता हुआ चला गया ।
इससे पहले कोई समझ पता तभी आरोपी अवैध तमंचा लेकर वीरता छात्र के मकान में दरवाजे पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी ।
इस फायरिंग में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं बताएं जा रहा है कि छात्रा के साथ छेड़खानी करने पर दबंगों ने परिजनों पर फायरिंग कर दी इस फायरिंग में पीड़िता की दादी चाचा चाचा सहित 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
मामला महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव से सामने आया है वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।