Siddharthnagar News: डुमरियागंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भड़रिया में जिला विकास अधिकारी जे पी कुशोहा की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सरकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।जिसमें जिला विकास अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा,एवं एनम तथा समूह की महिलाओं से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी ली गई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इस दौरान गांव में मात्र चार समूह मिलने से उन्होंने नाराजगी दिखाई और कहा गांव में कम से कम 50 समूह हों।इस दौरान उनके द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर हाईस्कूल की मौके स्थिति की अध्यापकों द्वारा जानकारी ली गई जिसमें उन्हें कमियों को पूरा करने के लिये निर्देशित किया।चौपाल कार्यक्रम में कोटेदारों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा गांव में हुए और हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली गई।इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह,सहायक विकास अधिकारी बृजेश गुप्ता,ए डी ओ आईएसबी मांशी पटेल,ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित प्रधान प्रतिनिधि नामदार,संतोष पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।