डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जखौली के छात्र सब्जियों की अच्छी गुणवत्ता युक्त पोषक तत्वों से भरपूर एवम् अच्छी फ़सल पैदावार हेतु विद्यालय में ‘न्यूट्री गार्डेन’ के निर्माण के लिए विद्यालयो से मिट्टी का नमूना लेकर कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना,भनवापुर की मदद से जांच कर रहें हैं।
विद्यालय की छात्र-छात्राएं लक्ष्मी,आरती,सुमन गौतम,तराबुन्नीशा, मनोज,उमंग,अनूप एवम् राज मौर्या आदि ने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मारकंडे सिंह एवम् डॉ. प्रवेश कुमार के संरक्षण एवम् सहायक अध्यापिका अन्वेषिका एवम् राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस के ज़िला एकेडमिक समन्वयक अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में गुणवत्ता युक्त पोषक तत्वों से भरे मिड-डे -मील के लिए पायलट प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत विद्यालयो में ‘यूट्री गार्डेन’ के निर्माण के लिए अपने विधालय के साथ साथ हल्लौर न्याय पंचायत के सभी 16 परिषदीय विद्यालयों में ख़ाली पड़ी जमीनों पर “न्यूट्री/किचन गार्डेन” के निर्माण के लिए मिट्टी का नमूना लिया।जिसकी जांच विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘कृषि विज्ञान केंद्र,सोहना,भनवापुर,सिद्धार्थनगर’ में वहां के वैज्ञानिकों के संरक्षण में प्रयोगशाला की मदद से परीक्षण कर की जा रही हैl

विद्यालय के छात्र अपने इस न्यूट्री गार्डेन के प्रोजेक्ट्स निर्माण के लिए प्रयोगों,अवलोकनों तथा परीक्षणों आदि द्वारा हल्लौर न्याय पंचायत के सभी 16 परिषदीय विद्यालयों में ख़ाली पड़ी जमीनों के मिट्टी के स्वास्थ्य एवम् गुणवत्ता के बारे में आंकड़ा इकट्ठा कर रहें हैं,जिसे सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको से साझा कर,उन्हें उच्च गुणवत्ता युक्त न्यूट्री/किचन गार्डेन के निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए सहायता कर रहें हैं, जिससे इन सभी विद्यालयो के छात्र-छात्राएं इन न्यूट्री गार्डेन में सभी आवश्यक पोषक तत्वों से भरभूर एवम् ज्यादा से ज्यादा सब्जियों की पैदावार कर सकें और इनका अपने मिड-डे-मील खाने के साथ उपयोग करके स्वस्थ रहेंlगाइड टीचर अन्वेषिका एवम् अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय,जखौली,डुमरियागंज के छात्रों के द्वारा किए गए इस नवाचारी पहल की जिले के जिला अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक/प्राचार्य/उप-शिक्षा निदेशक, डायट उपेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी,देवेंद्र पाण्डे,डुमरियागंज के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक घनश्याम उपाध्याय आदि ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी है