सिद्धार्थनगर। नौगढ़ व शोहरातगढ तहसील के लेखपालों के निलंबन पर लेखपाल संघ भड़क उठा है। अकारण एवं नियम के विरुद्ध निलंबन कार्रवाई की निंदा करते हुए गुरुवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दूसरे दिन शुक्रवार को डुमरियागंज तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई के तत्वाधान में सभी लेखपाल एकत्रित हुए और मांगों के समर्थन में नारीबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया।
तहसील अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लेखपाल अपने जीवन को संकट में रखकर आम जनता की सेवा में लगा रहता है तथा शासन की योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने का कार्य करता है चाहे बाढ़ हो बरसात हो अग्निकांड हो कोई भी दैवीय आपदा हो लेखपाल ही उपस्थित मिलता है इसके बावजूद लेखपालों को प्रोत्साहित करने के बजाय निलम्बित कर दिया जाता है जो भयंकर ताना शाही का द्योतक है लेखपाल संघ इसको बर्दाश्त नही करेगा और जब तक निलंबित साथी बहाल नही होंगे तथा जिलाकार्यकरिणी के प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही नही होगी जिलाकार्यकरिणी के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संचालन तहसील मंत्री राजेश प्रताप मणि ने किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर लेखपाल संघ के उपाध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद पाण्डे, सतीश चन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष दिग्विजय चौरसिया, आडिटर अम्बिका प्रसाद, उपमंत्री राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे।