जिले के एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल से संवाददाता अमरनाथ झा से हुई खास बात ।
कौशांबी जिले के उप सहायक संभागीय अधिकारी एआरटीओ कार्यालय में 1 लाख 96 हजार नान कमर्शियल वाहन और 12 हजार कमर्शियल वाहन पंजीकृत हैं । यदि हम जिले के राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य की बात करें तो यह 44 करोड़ 61 लाख है ।
अब तक अप्रैल से सितम्बर तक 6 माह का टारगेट 20 करोड़ 47 लाख के सापेक्ष 15 करोड़ 98 लाख की राजस्व वसूली हुई है जो 78 प्रतिशत है । जबकि सिर्फ पिछले माह में विभाग द्वारा 2 करोड़ की वसूली की गई है । एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने बताया की जिले में 4 मोटर ड्राइविंग लर्निंग स्कूल दर्ज है जो मानक विहीन है उनकी वैधता इसी माह में समाप्त हो जाएगी ।
अब जो मोटर ड्राइविंग लर्निंग स्कूल एसओपी के मानक पर खरा उतरेगा सिर्फ वही मात्र रह जायेगा। चर्चा है की जिले में विभाग के शह पर ही कुछ विभागीय लोग लगभग 400 वाहनो की इंट्री कर ओवरलोड वाहन चलवाते है, जिसमे 5 से 6 हजार रूपए प्रति गाड़ी की वसूली हो रही है ।
इस पर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नही हैं यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी और जरुरत पड़ी तो ऐसे लोगो पर रिपोर्ट भी दर्ज करवाया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर इन दिनो विभागीय छापामार कार्रवाई की जा रही है । इसके आलावा स्कूलो और कालेजों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।