अयोध्या एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में तैनात लिपिक को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कनिष्ठ सहायक आनंद विक्रम उपाध्याय छात्रवृत्ति और छात्र प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन के लिए स्कूल का यूजर आईडी व पासवर्ड देने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है। आनंद विक्रम के खिलाफ अयोध्या कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर सेमरा हैरिंगटनगंज के प्रबंधक शिवपूजन ने बताया कि 2022 में कक्षा छह से 10 की मान्यता प्राप्त हुई है। जिसके लिए समाज कल्याण विभाग में छात्रों के छात्रवृत्ति और छात्र प्रतिपूर्ति के लिए समाज कल्याण विभाग से यूजर आईडी व पासवर्ड समाज कल्याण विभाग से मिलना था
जिसके लिए विभाग में गया तो कनिष्ठ सहायक आनंद विक्रम सिंह से मुलाकात हुई। जहां विक्रम ने 15 हजार रुपए की मांग की। यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए कई बार विभाग के चक्कर लगाए। लेकिन विक्रम ने बिना रूपए के यूजर आईडी और पासवर्ड देने से मना कर दिया। इसके बाद एंडी करप्शन अयोध्या से संपर्क करना पड़ा।
राय साहब द्विवेदी ने बताया कि सूचना के निरीक्षक दिनेश उपाध्याय, संदीप शुक्ला, दिनेश दुबे, अनुराग समेत 11 सदस्यों की टीम गठित किया गया। जिसके बाद विकास भवन के बाहर पटल सहायक आनंद विक्रम उपाध्याय को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। आनंद विक्रम से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।