संत कबीर नगर शहर के एक मोहल्ले में मंगलवार को दोपहर में कुछ लोगों ने एक किशोर को किशोरी से छेड़खानी के आरोप में पड़कर पिटाई कर दी उसे वस्त्र करके जूते चप्पल की माला पहनकर शहर में घुमाया फिर पुलिस को सौंप दिया किशोरी के पिता ने किशोर पर छेड़खानी पास को एक और एससी एसटी एक्ट का केस दर्ज कराया है.
वहीं आरोपी किशोर की मां ने बेटे को मारने पीटने जानवर की धमकी देने के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज कराया है सीखने की शिकार किशोरी के पिता का आरोप है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा 9 में पढ़ती है सर का रहने वाला किशोर दो मांह पूर्व बेटी को स्कूल आते जाते छेड़ता था|
आरोपी को समझाया गया लेकिन नहीं माना मंगलवार को आरोपी उनके घर के पास पहुंच गया और बेटी को चिल्ला कर बुलाने लगा और अपनी च** दिखाई आरोपीय किशोर ने कहा उनका एक्सीडेंट हो गया है उनकी बेटी ने उसे ऐसी हरकत करने से मना किया |
इस पर आरोपी ने जाट सूचक शब्दों से अपमानित किया और उसके साथ भाग जाने के लिए कहा ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी दूसरी तरफ आरोपी किशोर की मां का आरोप है कि उसका लडका कक्षा दसवीं में पढ़ते वाला 16 वर्षीय बेटा सुबह करीबी 11:00 बजे शहर गया था इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पड़कर बुरी तरह से मारा पीटा इतना ही नहीं जूते चप्पल की माला पहनकर घुमाया घटना को मोहल्ले के लोगों ने भी देखा है.
उनका कहना है कि एक दिन पहले उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया था इससे उसे चोट आई थी उसी हाल में लोगों ने उसे जूते चप्पल की माला पहनकर घुमाया आरोपी किशोर का कहना है कि 9 महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम में किशोरी से जान पहचान हुई थी उसके बाद दोनों एक दूसरे को मैसेज भेजते थे मंगलवार को वह किशोरी के घर के पास एक दुकान पर चाय पीने गया था।
इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पड़कर किशोरी के घर ले गए और मारा पीटा बाद में लोग उसे बरदहिया दुर्गा मंदिर के पास ले गए जहां निर्वस्त्र करके जूते चप्पल की माला पहनकर घूमते हुए कोतवाली ले गए और पुलिस को सौंप दिया |