एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र की तरफ से युवाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबी बनाने के लिए 10 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर युवाओं को धूपबत्ती, अगरबत्ती और परफ्यूम बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
युवा इस केंद्र में आकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. यहां से प्रशिक्षण मिलने के बाद उनको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो उनके रोजगार एवं रोजगार से जुड़े कई कामों में लाभदायक होगा।
एफएफडीसी( सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र)पर अभ्यर्थियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसमें यहां पर ट्रेंड शिक्षकों द्वारा करीब 75 अभ्यर्थियों को 10 दिनों तक नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा इसमें अगरबत्ती, धूपबत्ती और परफ्यूम के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 10 दिन के प्रशिक्षण के दौरान उनको 2000 की आर्थिक सहायता भी मिलेगी जो उनके सीधे खातों में जाएगी।