बहराइच में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित धरना स्थल पर अपनी साथ सूत्रीय मांगों को लेकर एकत्रित हुई मनरेगा महिला मेड ग्रामीण विकास समिति की दर्जनों कार्यकर्तियो ने मुख्यमंत्री का सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपा।
उनकी मांग है कि उत्तर प्रदेश की समस्त महिला मेट को मानसिक वेतन लागू किया जाए और 20 श्रमिक का लगा प्रतिबंध हटाया जाए। उत्तर प्रदेश की समस्त महिला मेट को मोबाइल (NMMS) APP सिर्फ महिला मेट को ही दिया।
उत्तर प्रदेश के समझ ब्लॉक पर 7 तारीख को महिला में दिवस मनाया जाए और नई महिला मीत नियुक्ति न की जाए जो पुरानी है उनसे ही कार्य लिया जाए। उत्तर प्रदेश में किसी की शिकायत पर महिला मेट का नौकरी समाप्त न की जाए और जिन महिला मीट का भुगतान फसा है उनका भुगतान किया जाए।
उत्तर प्रदेश के महिला मेट को पूर्ण रूप से श्रमिक उपस्थिति दर्ज करने का अधिकार दिया जाए और श्रमिक के मास्टर रोल पर महिला मेट का हस्ताक्षर अनिवार्य किया जाए। उत्तर प्रदेश के किसी भी महिला मेट को आकस्मिक दुर्घटना प्रखंड बोनस बीमा दिया जाए और परिवार में नौकरी भी दी।