उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन.
दलितों के उत्थान व हो अत्याचार को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
बहराइच के कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट मिर्जा तारीक बेग की अध्यक्षता में स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते नारे के साथ दलित गौरव संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है जिस पर दलितों के उत्थान और हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते नारे के साथ दलित गौरव सम्मान कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में आयोजित कर रही है।
इस संबंध में कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट मिर्जा तारीख देखने कहा कि यह सरकार तो सिर्फ कहती है कि वह दलितों के साथ है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता लगातार देश के विभिन्न प्रदेशों व उत्तर प्रदेश से दलितों के साथ हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी दलितों के हक की लड़ाई वह रिश्ता से उनके साथ खड़े रहेगी जिस भी दलित के साथ किसी भी प्रकार का न्याय होगा कांग्रेस कमेटी वहां खड़ी नजर आएगी फिर चाहे वहां मारती हो या फिर पुलिस की सेवा यह प्रशासन की सेवा दे रहा अधिकारी।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591