देवरिया के फतेहपुर में हुए नरसंहार में सत्यप्रकाश दूबे के परिवार पर गोलियां बरसाने वाले नवनाथ मिश्र उर्फ पट्टू को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पट्टू ने ही सत्यप्रकाश दूबे के बेटे गांधी, बेटी सलोनी और पत्नी किरन को गोली मारी थी।
नवनाथ गाड़ी चलाने के साथ प्रेमचंद यादव का गनर भी था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त प्रेमचंद की रायफल घर के पास झाड़ियों से बरामद कर ली है।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने तीन राउण्ड गोली चलाई थी।
भूमि विवाद में फतेहपुर के अभयपुरा टोले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की सत्यप्रकाश दूबे व उनके परिवार ने हत्या कर दी थी।
उसके बाद प्रेमचंद के परिजनों ने सत्यप्रकाश दूबे और उसके परिवार को मार डाला था।