जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर राजस्थान में ‘वोट बैंक’ की राजनीति करने का आरोप लगाया। मोदी ने दावा किया कि पिछले साल जब उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या हुई थी तब भी सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने ‘वोट बैंक’ को लेकर चिंतित थी।
मोदी ने चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस प्रकरण को उठाया। एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पिछले साल 28 जून को उदयपुर में दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
मोदी ने कहा,‘‘आप मुझे बताइए, जो उदयपुर में हुआ, वैसी कभी आपने कल्पना भी की थी? जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार ना करने की परंपरा को जिया है, उस राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ। कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं। और वीडियो बनाकर गर्व से सार्वजनिक कर देते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार को इसमें भी वोट बैंक की चिंता सताती है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान की वीर धरा की कैसी छवि कांग्रेस ने दुनिया के सामने प्रस्तुत की है? कोई भी तीज-त्यौहार राजस्थान में शांति से मना पाना संभव नहीं है। कब दंगे भड़क जाएं, कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता। सामान्य जन को जीवन की चिंता, व्यापारी को व्यापार की चिंता और कामगार को काम की चिंता, कांग्रेस ने राजस्थान में ये माहौल बना दिया है।
महिला सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जब भी देश में कहीं भी बेटियों के साथ अन्याय होता है तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राजस्थान में तो कांग्रेस सरकार ने बेटियों से अन्याय की परंपरा ही बना दी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यहां बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म कर उस पर एसिड डाल दिया जाता है। सूरतगढ़ में महिला की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया जाता है। भीलवाड़ा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची को भट्टी में जला दिया जाता है। और जमवारामगढ़ में महिला को जिंदा जला दिया जाता है।’
मोदी ने कहा, ‘‘ इसलिए ही आज राजस्थान की माताएं-बहनें-बेटियां कह रही हैं कि उन्हें भरोसा है- भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी।’’