सिद्धार्थनगर : जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है इसके लिए लोगों को जागरुक करें। यह बातें बृहस्पतिवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में सफाई कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा।
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर आयोजित बैठक में सफाई कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों से डॉ.ओझा ने कहा कि आगामी तीन अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत गांवों के गली,मुहल्लों के नालियों,व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों,का साफ सफाई,नालियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जमा पानी में एंटी लार्वा,ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराएं।
देशी हैंड पंप जो दूषित पेयजल देते हैं उसका जांच कर लाल निशान लगाएं,रोस्टर लगा कर गांवों के सार्वजनिक स्थानों व सड़को,गलियों में लगे झाड़ियों का कटाई छंटाई कर स्वच्छ बनाएं ।गांव के लोगों को जल जनित बीमारियों,जेई,एईएस,जैसी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों स्वच्छ पेयजल, आदि का उपयोग के साथ ही लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक करें।
एडीओ पंचायत लाले ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को बेहतर स्वस्थ के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी सफाई कर्मचारी सहयोग करें,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान सूर्यदेव सिंह, राजीव कुमार त्रिपाठी,ब्रह्मदेव पाण्डेय, प्रेमसागर,जय शंकर,सुभाष,हीरा मणि,लवकुश तिवारी,राम तेज,आदि उपस्थित रहे।