Aligarh News: बन्ना देवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड के रहने वाले मोइन की बाइक पिछले दिनों 6 सितंबर को घर के बाहर से खड़ी पल्सर डीटीएस 220 कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। यह चोरों की यह घटना घर के बाहर लगे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया बन्ना देवी पुलिस को अवगत कराने के बावजूद भी दो हफ्ते बीत जाने पर बाइक चोर का कोई पता नहीं चला।
आपको बता दें कि मोइन का कहना है कि उनके लिए यह बाइक बहुत लकी है। इसके लिए वह कुछ भी कीमत देने को तैयार हैं। बाइक स्वामी ने अब ₹50000 का इनाम रखते हुए। बाइक को लाने वाले शख्स को पूरी तरह से देने का वादा किया है। और गुप्त भी रखा जाएगा इधर पुलिस प्रशासन नाकाम होने के बाद अब बाइक स्वामी मोइन खुद इनाम की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं।