रायबरेली। रायबरेली के सरैनी थाना क्षेत्र के गांव कोहुरू के मजरा लालपुर के समीप के गांव में रहने वाला 23 साल का युवक बृहस्पतिवार को अपनी 19 साल की प्रेमिका से मिलने के लिए लालपुर गांव में पहुंचा था। उस समय लड़की के परिवार वाले किसी काम के सिलसिले में शहर गए हुए थे। उस वक्त कोई घर पर नहीं था।
इसलिए लड़की ने अच्छा मौका देखकर प्रेमी को बुला लिया। नजर पडते ही गांव वालों ने दोनों के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी और लड़के के परिजनों को फोन करके बुला लिया।
कमरे के भीतर एकांतवास में मिले युवक युवती को निकालकर परिजनों द्वारा पेड़ से बांधा गया। इसके बाद दोनों की पिटाई की गई और दोबारा नहीं मिलने की नसीहत दी आपको बता हें कि रायबरेली के सरैनी थाना क्षेत्र के गांव कोहुरू के मजरा लालपुर के समीप के गांव में रहने वाला 23 साल का युवक बृहस्पतिवार को अपनी 19 साल की प्रेमिका से मिलने के लिए लालपुर गांव में पहुंचा था। उस समय लड़की के परिवार वाले किसी काम के सिलसिले में शहर गए हुए थे। उस वक्त कोई घर पर नहीं था। इसलिए लड़की ने अच्छा मौका देखकर प्रेमी को बुला लिया। जैसे ही प्रेमी लड़की के घर के भीतर घुसने लगा वैसे ही पड़ोस में रह रहे लोगों की निगाह उसके ऊपर पड़ गई। लड़के के भीतर घुसते ही पड़ोसियों ने उनके कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और लड़के के परिवार वालों को फोन करके बुला लिया। लडके के परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दरवाजा खोलकर देखा गया तो दोनों अंदर बंद मिले।
दोनों को पीटते हुए गांव के बाहर लाया गया और रस्सी के सहारे दोनों को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद लड़का और लड़की पर थप्पड़ बरसाए गए। इस सारे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।