Lucknow News: लखनऊ में गुरुवार को डेंगू का बम फूटा जिसने स्वास्थ्य विभाग की भी नींदें उड़ा दी हैं. दरअसल लखनऊ में गुरुवार को एक ही दिन में 26 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं. खास तौर पर सबसे ज्यादा मामले अलीगंज और इंदिरा नगर से आए हैं।अलीगंज डेंगू के मामले में इन दिनों सबसे संवेदनशील इलाका हो गया है. इस इलाके से रोजाना चार से पांच नए मामले सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि डेंगू के मामले में अलीगंज डेंजर जोन है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ में कुल 26 डेंगू के मरीज सामने आए हैं. जिन इलाकों से मामले सामने आए हैं उनमें (ऐशबाग-एक, अलीगंज-4, चन्दरनगर-3, सरोजनीनगर-2, चिनहट-3, इन्दिरानगर-4, इटौजा-1, एन0के0 रोड-3, रेडक्रास-1, टूडियागंज-3, सिल्वर जुबली-1) में डेगू धनात्मक रोगी पाए गए।
आज लगभग 1057 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “8” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। यही नहीं नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों की ओर से जनपद के विभिन्न स्थलों और भवनों का निरीक्षण किया गया. लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
ऐसे करें बचाव
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि डेंगू से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोग अपने घरों में, आसपास और छत पर या कूलर में कहीं पर भी पानी को जमा न होने दें।
कूलर का पानी रोज बदलें और घर में जहां भी पानी रुका हो उसे रुकने न दें. इसके अलावा रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें. फुल आस्तीन के कपड़े पहने. डेंगू के लक्षण जैसे बुखार या कमजोरी महसूस होने पर स्थानीय चिकित्सक से जरूर संपर्क।