फतेहपुर। जिले में गुरुवार को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
खागा कोतवाली क्षेत्र के माझर खुर्द गाँव निवासी माधो लाल(60) पुत्र स्व. रघुनाथ बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के कोराई गांव अपनी बहन इंद्रावती के घर पैदल जा रहा था।
जब वह छीमी गाँव के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।