अयोध्या के खंडासा थाने के सिधारी बाजार स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा मासूम को बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के मामले में खंडासा पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्र का होमवर्क पूरा होने पर जमकर पीटा गया था। पीड़ित छात्र के पिता ने खंडासा थाने में तहरीर देकर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
बताया गया कि मामला विमला देवी मेमोरियल एकेडमी सिधारीं बाजार विद्यालय का है। होमवर्क पूरा न करने वाले कक्षा 5 के छात्र दिवाकर सिंह को प्रिंसिपल ने डंडों से पिटाई की। पिटाई उसे कई जगह चोटें आई हैं। जिसके चलते छात्र का उठ बैठ पाना मुश्किल हो गया है।
पुलिस ने छात्र को आयी चोटों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से मासूम से डरा एवं सहमा हुआ है। वहीं छात्र दिवाकर सिंह के पिता रणविजय सिंह निवासी बहबरमऊ थाना कुमारगंज ने विद्यालय के प्रिंसिपल पीयूष तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। खंडासा थानाध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर छात्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है।