Lucknow News: लखनऊ सिटी मान्टेसरी स्कूल की अलीगंज शाखा में बुधवार दोपहर करीब सवा 12 बजे छात्र आतिफ सिद्दीकी (14) की केमिस्ट्री के क्लास रूम में अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुर्सी पर बैठे-बैठे वह बेसुध हो गया। अचानक उसे नीचे गिरता देख बच्चों में हड़कम्प मच गया। शिक्षक नदीम और स्कूल की नर्स आनन अफानन उसे पास के आरुषि मेडिकल सेन्टर ले गये, जहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताते हुए लारी कार्डियोलॉजी ले जाने की सलाह दी।
स्कूल के लोग ही उसे लेकर लारी कार्डियोलॉजी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। आतिफ नौवीं कक्षा का छात्र था। पोस्टमार्टम में छात्र के मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। जांच के लिए दिल और विसरा सुरक्षित रखा गया है।
डॉक्टर पिता जानकारी मिलते ही पहुंचे स्कूल सीएमएस की अलीगंज प्रथम शाखा में आतिफ कक्षा नौ में पढ़ता था। बुधवार को सातवें पीरियड में शिक्षक नदीम केमिस्ट्री पढ़ा रहे थे। तभी अचानक उसे चक्कर आया और बेसुध होकर वह नीचे लुढ़क गया। बगल में बैठे छात्र ने उसे सहारा देने की कोशिश की लेकिन वह गिर पड़ा। शिक्षक भी सकते में आ गये।